मेलामाइन क्राकरी का बिज़नस कमाए अच्छा पैसा
मेलामाइन क्राकरी की यदि हम बात करें यह मजबूत और नुकसान प्रतिरोधी बर्तन होते हैं इसलिए चीनी मिटटी से बने बर्तनों के ये एक बेहतरीन विकल्प के तौर पर इस्तेमाल में लाये जा सकते हैं । मेलामाइन फॉर्मलाडिहाइ की यदि हम बात करें तो इसकी उत्पति फॉर्मेल्डिहाइड और मेलामाइन के पोलीमराइजेशन से हुई है।
यह एक बेहद मजबूत प्लास्टिक होता है और एक बहुमुखी सिंथेटिक पॉलीमर भी होता है जो पॉलीप्रोपाइलीन और पॉलीविनाइल क्लोराइड की तुलना में अच्छा माना जाता है क्योंकि यह इनकी तुलना में उच्च संरचनात्मक स्थिरता, गर्मी और आग के लिए उच्च प्रतिरोध इत्यादि ऐसे ही गुणों की एक श्रंखला प्रदान करता है। मेलामाइन क्राकरी कार्बनिक यौगिकों से निर्मित एक थर्मोसेट प्लास्टिक रेजिन है और इसके भौतिक गुणों और उपस्थिति ने इसे कई उद्योगों में सख्त उत्पादों के निर्माण के लिए एक प्रमुख और लोकप्रिय सामग्री बना दिया है।
मेलामाइन क्राकरी का इस्तेमाल और बिक्री संभावना
वर्तमान में मेलामाइन फॉर्मलाडेहाइड नामक इस सामग्री का इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के उद्योगों जैसे निर्माण, फर्नीचर, ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल, पेपर, इलेक्ट्रिकल और घरेलू तौर पर बड़े पैमाने पर हो रहा है। एक आंकड़े के मुताबिक वर्ष 2012 में मेलामाइन फॉर्मल्डिहाइड के प्रमुख उपभोक्ता के तौर पर निर्माण और फर्नीचर उद्योग शामिल थे। और इसके सामान्य इस्तेमाल के दौरान गिरना, चिप, क्रैक होना इत्यादि लगभग असम्भव है ।
कांच की क्राकरी एवं अन्य सामग्री से बनी क्राकरी के टूटने या बिखरने से जहाँ दुर्घटना होने के आसार अधिक होते हैं वहां भी मेलामाइन क्राकरी का इस्तेमाल किया जाता है इनमें पब, केयर होम, स्कूल, अस्पताल, मोबाइल कैटरिंग इकाई इत्यादि सभी कुछ शामिल हैं ।
मेलामाईन क्राकरी निर्माण बिजनेस कैसे शुरू करें
मेलामाइन क्राकरी के बिकने की तो पूरी पूरी संभावना है लेकिन इस बिजनेस को शुरू करने के लिए उद्यमी को एक बड़े निवेश की आवश्यकता हो सकती है । खास तौर पर एक औसत निर्माण इकाई शुरू करने के लिए उद्यमी को 30-35 लाख तो सिर्फ मशीनरी और उपकरणों में खर्चा करने की आवश्यकता हो सकती है। जबकि जमीन और बिल्डिंग, कच्चे माल की खरीदारी और कर्मचारियों के वेतन पर भी उद्यमी को बड़ी मात्रा में निवेश करने की आवश्यकता हो सकती है।
इसलिए इस तरह का बिजनेस उन्हीं इच्छुक उद्यमियों के लिए शुरू करना और सफलतापूर्वक चलाना संभव हो सकता है जिनके पास बजट या फण्ड की किसी प्रकार की कोई कमी न हो। तो आइये जानते हैं की कैसे कोई व्यक्ति खुद का मेलामाईन क्राकरी बनाने का बिजनेस शुरू कर सकता है।
जमीन और बिल्डिंग का प्रबंध करें
मेलामाइन क्राकरी मैन्युफैक्चरिंग इकाई शुरू करने की बात करें तो इसके लिए उद्यमी को स्टोर रूम या इन्वेंटरी को स्टोर करने के लिए जगह, विनिर्माण क्षेत्र के लिए जगह, बिजली आपूर्ति उपयोगिताओं के लिए जगह और एक छोटा सा ऑफिस स्थापित करने के लिए भी जगह की आवश्यकता होती है। इस तरह से सम्पूर्ण औद्योगिक सेटअप के लिए उद्यमी को 900-1200 वर्ग फीट जगह की आवश्यकता हो सकती है।
यदि उद्यमी के पास स्वयं की कोई गैर कृषि योग्य भूमि है तो उद्यमी उसी में कंस्ट्रक्शन कार्य शुरू करवा सकता है लेकिन यदि ऐसा नहीं है तो उद्यमी को चाहिए की वह किसी पहले से निर्मित बिल्डिंग को किराये पर लेकर यह व्यवसाय शुरू करे।
वित्त का प्रबंध करें
वित्त का प्रबंध करने से पहले उद्यमी को खुद के व्यवसाय का बिजनेस प्लान या प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करनी चाहिए वह इसलिए क्योंकि जब तक उद्यमी इन दस्तावेजों को तैयार नहीं करेगा, तब तक उसे पता ही नहीं चल पायेगा की उसके व्यवसाय को शुरू करने में कुल कितने पैसों की आवश्यकता होगी। और जब उसे यह बात ज्ञात ही नहीं होगी की इस व्यवसाय को शुरू करने में स्थिर और कार्यशील लागत को मिलाकर कुल लागत कितनी होगी तो भला वह वित्त का प्रबंध कैसे कर पायेगा?
इसलिए मेलामाइन क्राकरी निर्माण बिजनेस शुरू करने वाले व्यक्ति को सर्वप्रथम प्रोजेक्ट रिपोर्ट या बिजनेस प्लान अवश्य बना लेना चाहिए। ताकि वह उसी के अनुसार विभिन्न स्रोतों जैसे सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले सब्सिडी ऋण, बैंक ऋण, व्यक्तिगत बचत इत्यादि से वित्त का प्रबंध कर पाने में सक्षम हो।