बिज़नस आईडिया : घर से शुरू हो जाएगा काम, खूब होगी कमाई
अगर आप नौकरी से कम पैसा कमा रहे हैं या आप नौकरी के अतिरिक्त किसी एक्स्ट्रा इनकम बिजनेस की सोच रहें है तो आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आईडिया बताएंगे जिसको बेहद ही कम लागत में शुरू किया जा सकता है। आपको इस बिजनेस के लिए कोई मकान या दुकान किराए पर लेने की जरूरत नहीं है। आप अपने घर से ही बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। यह बिजनेस है गिफ्ट बास्केट बनाने का।
गिफ्ट बास्केट बिजनेस
अगर आपको सजावट करना पसंद है और आप इसके लिए कुछ सुंदर डिजाइन भी बना सकते हैं तो आपको मामूली लागत के साथ गिफ्ट बास्केट बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है। लोगों में हर छोटे बड़े अवसर पर गिफ्ट देने का नया चलन शुरू हुआ है। लोग शादी, बर्थडे, सालगिरह या अन्य किसी अवसर पर गिफ्ट बास्केट बनवाते है। इस बिजनेस का शुरू करने के लिए आपको अपनी नौकरी भी छोड़ने की जरूरत नहीं है और लंबी पूंजी भी नहीं लगेगी। कम लागत में यह कमाल की कमाई करा सकता है।
घर से शुरू कर सकते हैं काम
गिफ्ट बास्केट एक टोकरी है जिसमें लोग ढेर सारे समान रख के उसे सजाते है और फिर उसको लोगों को प्रेषित करते हैं। आप इस बिजनेस को घर से ही शुरू कर सकते हैं। आप लोगों से यह पूछ लिजिए की वह कौन -कौन सा सामान गिफ्ट के टोकरी में डालना चाहते हैं। फिर आपको बाजार से वह सामान और सजाने का सामान बाजार से खरीदकर लाना है और इसके बाद आपको इसे आकर्षक रूप से सजा के डिलीवर कर देना है। आप लोगों से सामान खुद लाने के लिए बोल सकते हो। सजावट के सामान बाजार में थोक में मिल जाते है। गांवों से लेकर शहरों तक इसकी डिमांड बढ़ रही है, आप को इस बिजनेस को जरूर शुरू करना चाहिए।
बाजार में बढ़ रही है मांग
आप बाजार में कुछ दुकानों से भी संपर्क कर सकते है, इससे आपको काम मिलने में आसानी होगी। अक्सर बाजार से लोग बास्केट डेकोरेट कराते है। आप दुकानों को थोक में बास्केट बना के बेच सकते है। भारत के हर क्षेत्र में गिफ्ट बास्केट की मांग बढ़ रही है। शुरुआत में अगर पांच हजार रुपए से भी इसे शुरू करते है तो यह कारोबार आपको अच्छा काम करा सकता है। आपको बाजार से रिबन, रैपर, चमकिले कवर, स्टीकर, टेप आदि सामग्री खरीदनी होगी जिसके बाद आप आसानी से यह बिजनेस शुरू कर सकते है।