कम पूँजी में विनिर्माण बिजनेस
व्यवसायों को आम तौर पर विनिर्माण क्षेत्र और सेवा क्षेत्र में बाँटा गया है। मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस यानिकी ऐसे व्यवसाय जिनमें उद्यमी किसी वस्तु का उत्पादन कर रहा होता है। मनुष्य की आवश्यकताएं अनंत हैं, इसलिए मनुष्य द्वारा इस्तेमाल में लायी जाने वाली वस्तुओं की भी गणना कठिन है । लेकिन कुछ ऐसी वस्तुएँ होती हैं, जिनका इस्तेमाल हम हमारे दैनिक जीवन में करते रहते हैं। और इनकी माँग बाज़ारों में हमेशा विद्यमान रहती है।
यदि आप भी खुद का कोई मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस शुरू करने के बारे में विचार कर रहे हैं। लेकिन आपके पास निवेश करने के लिए बहुत ज्यादा पैसे नहीं हैं। तो हम यहाँ पर कुछ ऐसे विनिर्माण बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्हें कम या औसतन निवेश के साथ भी आसानी से शुरू किया जा सकता है।
मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस क्या है?
एक ऐसी इकाई जहाँ पर कच्चे माल, इसके भागों एवं अवयवों से एक प्रोडक्ट तैयार किया जाता है उसे मैन्युफैक्चरिंग यूनिट कहा जाता है । कहने का आशय यह है की जब कोई व्यवसायी कच्चे माल और इसके अवयवों का इस्तेमाल करके किसी प्रोडक्ट का विनिर्माण करता है, तो उसके द्वारा किया जाने वाला यह व्यवसाय मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस कहलाता है।
कम पूँजी से शुरू किये जाने वाले मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस
- अगरबत्ती और धूप बत्ती बनाने का व्यापार
हमारा देश भारत विभिन्न धर्मों, सम्प्रदायों, पंथों को मानने वाला देश है। कहने का आशय यह है की यहाँ पर अनेकों धर्मों को मानने वाले लोग हैं। जो प्रतिदिन अपने आराध्य देवी देवताओं का सुमिरन करने के लिए पूजा पाठ एवं धार्मिक अनुष्ठान करते हैं।
ऐसे में हो सकता है की अलग अलग धर्मों में पूजा पाठ और धार्मिक अनुष्ठान करने की पद्यति अलग अलग हो। लेकिन एक चीज जो लगभग सभी धर्मों को मानने वाले पूजा पाठ या धार्मिक अनुष्ठान करते समय इस्तेमाल में लाते हैं, वह है अगरबत्ती और धूपबत्ती।
इसलिए यदि आप कोई कम पूँजी में शुरू होने वाला मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस करने की सोच रहे हैं तो अगरबत्ती बनाने का बिजनेस और धूपबत्ती बनाने का व्यापार आपके लिए एक बेहद लाभकारी व्यापार साबित हो सकता है। क्योंकि यह वर्ष के बारह महीने चलने वाला बिजनेस तो है ही साथ में कभी खत्म होने वाला व्यापार नहीं है।
- मास्क बनाने का व्यापार
आज मास्क की कितनी डिमांड है यह बात किसी से छुपी नहीं है, आज भले ही मास्क की माँग कोरोना नामक इस महामारी के कारण उत्पन्न हुई हो। लेकिन आने वाले कुछ वर्षों तक यह माँग ऐसी ही बनी रहेगी।
ध्यान देने वाली बात यह भी है की लोग केवल महामारी से बचने के लिए मास्क नहीं पहनते। बल्कि महानगरों में वायु प्रदूषण इतना बढ़ गया है की लोग प्रदूषण से बचने के लिए भी मास्क पहनने लगे हैं। इसलिए मास्क बनाने के व्यवसाय को भी स्माल मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस के तौर पर आसानी से शुरू किया जा सकता है।
- प्लाईवुड बनाने का बिजनेस
वर्तमान में प्लाईवुड की माँग बड़ी तीव्र गति से बढ़ रही है, वह इसलिए की लगभग हर फर्नीचर चाहे वे दरवाजे हों, बेड हो, दराजें हों, काउंटर हो, टेबल हो लगभग सभी का निर्माण प्लाईवुड से ही किया जाता है। ऐसे में यदि आप प्लाईवुड बनाने का बिजनेस शुरू करते हैं, तो यह आपके लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकता है। स्माल मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस के तौर पर करने के लिए शुरूआती दौर में आप कम श्रमिकों के साथ शुरू कर सकते हैं।
- फोम के गद्दे बनाने का काम
आज भी शादी में दुल्हन पक्ष की तरफ से दुल्हे पक्ष को फर्नीचर जैसे टेबल, कुर्सी, बेड, बेड शीट, गद्दे इत्यादि देने का रिवाज है। चूँकि वर्तमान में निर्मित बेड चाहे वे सिंगल बेड हों या फिर डबल उनमें साधारण गद्दे इस्तेमाल में नहीं लाये जाते हैं। इसलिए उपयोगकर्ता की पहली पसंद फोम के गद्दे ही होते हैं। यदि आप कोई लाभकारी स्माल मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप फोम के गद्दे बनाने का बिजनेस शुरू करने के बारे में विचार कर सकते हैं।
- नोटबुक बनाने का स्माल मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस
नोटबुक बनाने का बिजनेस भी स्माल मैन्युफैक्चरिंग बिज़नस के तौर पर आसानी से इसलिए शुरू किया जा सकता है। क्योंकि नोटबुक बनाने की प्रक्रिया बेहद आसान होती है, और कुछ छोटी छोटी मशीनों के इस्तेमाल के कारण इसे शुरू करने के लिए बहुत अधिक पूँजी की भी आवश्यकता नहीं होती है।
इसलिए कोई भी इच्छुक उद्यमी इस तरह के व्यापार को आसानी से शुरू कर सकता है। जहाँ तक नोटबुक बेचने का सवाल है उद्यमी उस क्षेत्र में स्थित स्टेशनरी की दुकानों से संपर्क कर सकता है।