Hindi

कंप्यूटर इंस्टिट्यूट :करिए शुरुआत ऐसे बिज़नस की जिसकी है बहुत डिमांड

वर्तमान में इस सामाजिक ढाँचे में कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के महत्व को नाकारा नहीं जा सकता, जी हाँ जहाँ पहले सभी काम मैन्युअल और कागजों में हुआ करते थे। वर्तमान में लगभग सभी कार्य कंप्यूटर से होते हैं, इसलिए व्यक्ति चाहे किसी भी कार्यक्षेत्र में कार्यरत हो, उसके लिए कंप्यूटर एजुकेशन हमेशा उपयोगी हो सकती है। यद्यपि वर्तमान में सामान्य शिक्षा के साथ कंप्यूटर की शिक्षा को भी जोड़ दिया गया है, और बचपन से ही बच्चों के पाठ्यक्रम में कंप्यूटर एक विषय के तौर पर पढाया जाने लगा है।

लेकिन विषय के तौर पर कंप्यूटर पढाया जाना और व्यवहारिक तौर पर कंप्यूटर का सिखाया जाना दोनों बातें अलग हैं। इसलिए वे बच्चे भी जो बचपन से कंप्यूटर को एक विषय के तौर पर पढ़ रहे होते हैं, व्यवहारिक तौर पर कंप्यूटर में काम करने में असमर्थ होते हैं। ऐसे में आप चाहें ग्रामीण क्षेत्र में रहते हों, या फिर शहरी क्षेत्र में खुद का कंप्यूटर इंस्टिट्यूट शुरू करके अपना बिजनेस जमा सकते हैं।

कंप्यूटर इंस्टिट्यूट क्या है?

एक ऐसी जगह जहाँ लोगों को कंप्यूटर से सम्बंधित कोर्स जैसे बेसिक, प्रोफेशनल कंप्यूटर कोर्स, टेक्निकल कोर्स, एडवांस कोर्स इत्यादि कराये जाते हैं, और कोर्स पूरा होने के बाद प्रमाणपत्र भी प्रदान किये जाते हैं, को कंप्यूटर इंस्टिट्यूट या कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट कह सकते हैं।

कंप्यूटर इंस्टिट्यूट कैसे शुरू करें?

  • कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के लिए उचित एरिया का चुनाव करें

इस तरह के व्यवसाय को शुरू करने के लिए बस स्टैंड का एरिया, ऐसा एरिया जहाँ अनेकों स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेण्टर व अन्य शिक्षण संस्थान मौजूद हों, को उपयुक्त माना जाता है।  

  • कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के नाम का चुनाव करें

यदि आपने उस एरिया का चुनाव कर लिया हो जहाँ आप अपने कंप्यूटर इंस्टिट्यूट को स्थापित करना चाहते हैं। तो उसके बाद आपको इसके नाम के बारे में विचार करना चाहिए, भले ही आपको शुरू में इसका महत्व समझ मेंन आय। लेकिन एक बार जब आपका कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट लोकप्रिय हो जाता है,तो लोग उसे उसके नाम से जानने लगते हैं, ऐसे में यदि आपने पहले ही अपने कंप्यूटर इंस्टिट्यूट का नाम सर्च करके उसे रजिस्टर किया होगा, तो आपके ट्रेनिंग सेंटर जैसा नाम कोई अन्य नहीं रख पाएगा।

  • मान्यता प्राप्त कंप्यूटर कोर्स का चयन करें

अधिकतर कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में सभी प्रकार के कंप्यूटर पाठ्यक्रमों को मुख्यत चार भागों बेसिक कंप्यूटर कोर्स, प्रोफेशनल कंप्यूटर कोर्स, टेक्निकल कंप्यूटर कोर्स और एडवांस कंप्यूटर कोर्स में विभाजित किया जाता है। लेकिन यहाँ पर हम इन्हें जिन चार श्रेणियों में विभाजित कर रहे हैं वे निम्न हैं।

  • कंप्यूटर ट्रेनिंग सेण्टर के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करें

एक कंप्यूटर इंस्टिट्यूट को शुरू करने के लिए कितनी जगह की आवश्यकता होती है, वह इस बात पर निर्भर करता है की उद्यमी उसे किस स्तर पर शुरू करना चाहता है। यह एक ऐसा व्यवसाय है जिसे शुरूआती दौर में केवल 1 कमरे से भी शुरू किया जा सकता है। इसलिए आम तौर पर शुरूआती दौर में इस तरह कजा व्यवसाय शुरू करने के लिए 150-300 स्क्वायर फीट जगह उपयुक्त मानी जाती है।

इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करते समय उद्यमी को बाथरूम और संभव हो तो लेडिज और जेंट्स टॉयलेट अलग अलग हों, तो अच्छा होता है। कंप्यूटर इंस्टिट्यूट मुख्य सड़क से लगता हुआ होना चाहिए ताकि विद्यार्थियों को आने जाने में कोई दिक्कत न हो, लाइट और पीने के पानी की उचित व्यवस्था होना भी नितांत आवश्यक है।   

  • कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर खरीदें

यद्यपि कौन से कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में कितने कंप्यूटर होने चाहिए यह कंप्यूटर ट्रेनिंग सेण्टर की क्षमता पर निर्भर करता है। लेकिन एक छोटे से छोटे कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में भी कम से कम 5कंप्यूटर तो होने ही चाहिए। इसके अलावा प्रिंटर, इन्टरनेट, बिजली बैकअप के लिए जनरेटर या इनवर्टर इत्यादि होना भी आवश्यक होता है ।

काम आने वाली सॉफ्टवेयर की लिस्ट भी पाठ्यक्रमों के आधार पर अलग अलग हो सकती है, लेकिन एक सामान्य कंप्यूटर में एक ओरिजिनल ऑपरेटिंग सिस्टम, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, टैली, जावा, ओरेकल इत्यादि होने चाहिए । इनमें कुछ सॉफ्टवेयर फ्री में डाउनलोड तो कुछ खरीदने भी पड़ते हैं।