Hindi

अच्छी कमाई के लिए ऐसे शुरू करें ऑनलाइन मेडिसिन देलिएवेरी बिजनेस

ऑनलाइन मेडिसिन देलिएवेरी सर्विस का अर्थ एक ऐसी सेवा से लगाया जा सकता है, जिसके तहत उद्यमी अपने ग्राहकों को नियमित तौर पर स्टैण्डर्ड दवाओं, जेनेरिक मेडिसिन, सर्जिकल आइटम, कॉस्मेटिक आइटम और अन्य पूरक उत्पादों को उनके दरवाजे तक पहुँचाता है।

इस तरह के ऑनलाइन मेडिसिन देलिएवेरी सर्विस स्टोर में, सामान्य मेडिसिन स्टोर की तुलना में अधिक प्रोडक्ट हो सकते हैं। और किसी अर्जेंट स्थिति में इन्हें अपने ग्राहकों तक जरुरी दवाइयाँ उपकरण बेहद जल्दी डिलीवर करने की भी आवश्यकता होती है।

ऑनलाइन मेडिसिन देलिएवेरी सर्विस बिजनेस कैसे शुरू करें

ऑनलाइन मेडिसिन देलिएवेरी सर्विस बिजनेस शुरू करने के लिए, उद्यमी को बहुत सारी प्रक्रियाएं पूर्ण करनी होती हैं। लेकिन इस व्यवसाय को शुरू करने में जो सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है, वह रिटेल ड्रग और थोक ड्रग लाइसेंस लेने का होता है।

यदि उद्यमी खुद एक रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट है, तो उसे इस तरह के लाइसेंस मिलने में ज्यादा परेशानी नहीं होती है। लेकिन यदि उद्यमी रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट नहीं है, तो फिर उसे इन्हें नियुक्त करने की या फिर साझेदार बनाने की आवश्यकता हो सकती है। तो चलिए जानते हैं की, कोई इच्छुक उद्यमी खुद का ऑनलाइन मेडिसिन देलिएवेरी सर्विस बिजनेस कैसे शुरू कर सकता है।

1. सर्विस प्रोसेस आउटलाइन तैयार करें

खुद का ऑनलाइन मेडिसिन देलिएवेरी सर्विस बिजनेस शुरू करने के इच्छुक व्यक्ति को, सर्वप्रथम सर्विस प्रोसेस आउटलाइन तैयार कर लेना चाहिए। कहने का आशय यह है की, उसे इस तरह की सर्विस मुहैया कराने के लिए किन किन लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होगी।उद्यमी शुरूआती दौर में कितने रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट की नियुक्ति करेगा, इत्यादि का भी आउटलाइन तैयार होना चाहिए।

2. वित्त का प्रबंध करें

अब जब आपने अपना ऑनलाइन मेडिसिन सर्विस बिजनेस शुरू करने के लिए उसकी रूपरेखा तैयार कर ली हो। तो उद्यमी उस रूपरेखा को अमली जामा पहनाने के लिए एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर सकता है। इस प्रोजेक्ट रिपोर्ट के माध्यम से उद्यमी उसके व्यवसाय में आने वाली लागत के बारे में भीजान पायेगा।

3. आवश्यक कंप्यूटर मशीन एवं कच्चा माल खरीदें

अब उद्यमी को खुद का ऑनलाइन मेडिसिन देलिएवेरी बिजनेस शुरू करने में काम आने वाली आवश्यक मशीनरी, उपकरणों एवं कच्चे माल की खरीदारी करनी होगी। इसके लिए उद्यमी को कुछ कंप्यूटर, एडवांस्ड सॉफ्टवेयर, नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर इत्यादि की आवश्यकता हो सकती है।

4. खुद का मेडिसिन वेब स्टोर स्थापित करें

चूँकि यह ऑनलाइन मेडिसिन देलिएवेरी सर्विस बिजनेस है, इसलिए उद्यमी और ग्राहकों के बीच की कड़ी वेबसाइट और मोबाइल एप्प ही रहने वाले हैं। अब उद्यमी को चाहिए की वह किसी वेब डेवलपर को अपनी वेबसाइट बनाने के लिए नियुक्त करे। वैसे उद्यमी चाहे तो किसी ऐसे डेवलपर या वेब डेवलपमेंट कंपनी को नियुक्त कर सकता है, जो उसकी वेबसाइट और एप्प दोनों बना दे।

5. लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई करें

उद्यमी अपने व्यवसाय को कंपनी के तौर पर भी रजिस्टर कर सकता है, और चाहे तो शुरूआती दौर में प्रोप्राइटरशिप के तौर पर भी रजिस्टर कर सकता है। लेकिन उससे पहले उद्यमी को एमसीए ली वेबसाइट में अपने बिजनेस का नाम सर्च करके उसे रजिस्टर कराना होगा। ताकि भविष्य में कोई अन्य उद्यमी उस नाम का इस्तेमाल अपने बिजनेस के नाम के तौर पर ना कर सके।

6. लोजिस्टिक या कूरियर कंपनी से टाई अप करें

फार्मास्यूटिकल कम्पनियों से टाई अप करने के अलावा उद्यमी को किसी लोजिस्टिक कंपनी, जो उद्यमी की दवाई को लोगों के दरवाजे तक पहुँचाने का काम करेगी, के साथ भी टाई अप करने की आवश्यकता होती है। 

7. आवश्यक कर्मचारी नियुक्त करें

यद्यपि उद्यमी को उसके ऑनलाइन मेडिसिन देलिएवेरी सर्विस बिजनेस शुरू करने के लिए कितने कर्मचारियों को नियुक्त करने की आवश्यकता होगी, यह उद्यमी के बिजनेस प्लान पर निर्भर करता है। उद्यमी को डिलीवरी सपोर्ट, मार्केटिंग सपोर्ट और रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट नियुक्त करने की आवश्यकता हो सकती है।

8. वेब स्टोर को प्रमोट करें

अब उद्यमी का अगला और अंतिम कदम अपने  ऑनलाइन मेडिसिन देलिएवेरी स्टोर को प्रमोट करने का होना चाहिए। अपने ऑनलाइन मेडिसिन स्टोर को प्रमोट करने के लिए उद्यमी विभिन्न सोशलमीडिया प्लेटफोर्म का इस्तेमाल कर सकता है । इसके अलावा गूगल एड, फेसबुक एड इत्यादि में कैंपेन बनाकर भी प्रमोट कर सकता है।